Posts

Showing posts with the label motivation

अधुरा यतीम

 नमस्कार दोस्तों   उम्मीद करता हु ठीक ही होंगे आप सब आज काफी दिनों बाद एक आँखों देखी कहानी लेके आया हु और कहानी है एक ऐसे शक्स की जो मेरा बहुत करीबी है और हमेशा जीवन में परेशानियो से घिरा हुआ है उम्मीद करता हु आप सबको पसंद आएगी और आप सब मेरी ही तरह कुछ सीख पाएंगे ! 9 अगस्त 1998 को एक ट्रस्ट या कह लीजिये अनाथ आश्रम के बाहर एक बच्चा रो रहा था जिसकी आवाज़ उस बरसात की रात में किसी को सुने नहीं दी ना उस मासूम का दर्द किसी को दिखाई दिया! आधी रात में उस आश्रम की एक महिला जो उस अनाथ आश्रम की प्रमुख थी बाहर आई और उस बच्चे को अन्दर लायी  और इंतज़ार करने लगी की किसी दिन शायद कोई उसकी जानकारी लेके आयेगा और उसे लेके जायेगा पर काफी दिन बीत गये और किसी ने उस बच्चे की खोज खबर नहीं ली और उस महिला ने उस बच्चे को खुद ही पालने का फैसला किया उस महिला का नाम था MOTHER HEYZI ! पहले से उस आश्रम में 58 बच्चे थे एक और जुड़ गया एक नामकरण समारोह आयोजित किया गया उस नन्हे मेहमान के लिए और CYRUS STEPHEN नाम दिया गया ! अनाथ आश्रम को न कोई सरकार पैसे देती थी ना और ना कोई दानवीर आया जिससे आश्रम के बच्चे...

HOW TO AVOID EDUCATION BURNOUT

HOW TO AVOID EDUCATION  BURNOUT 1,Have 3 achievable goal a day: having a laundry list of things to do everyday is super unrealistic, and you just end up feeling bad about yourself because you didn't accomplish your goals for the day. 2,Leave your sunday open: I love sundays because they're my day to chill out and catch up on school work that i wasn't able to finish during the week. 3,Recognize when you're at your emotional limits: forcing your self to get work done when you are unable to comprehend your study material does not benefit anyone. 4,learn how to say no: people will ask you for your time and it will strech you to the limit,whether it be at your job,in your extracurriculars,or in your personal life.know when to step back and say no. 5,Take care of yourself physically: take breaks,go for walks,shower regularly,get enough sleep,eat healthy,see your friends. 6,celebrate your accomplishment: go out to eat with friends after a big exam,i...

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास - एक शक्ति आत्मविश्वास आत्मविश्वास- यह एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में हम अक्सर सुनते आये है   कभी अपनी कक्षा, कभी किसी प्रवचन या किसी भी उस आदमी से जो जीवन में हमे आगे बढ़ने की बात सिखाता है ! पर क्या हम सच में इस शब्द का असली महत्व जानते है , खुद पर विश्वास होना आत्मविश्वास कहलाता है पर ज्यादा लोगो को या तो होता नहीं या जरूरत से ज्यादा होता है मैं भी शायद इसी में से एक हूँ ! आत्मविश्वास की शक्ति से हम काफी मुस्किल काम को भी आसान कर सकते है , वजह ये है की आत्मविश्वास बढ़ने पर इन्सान की मेहनत और लगन खुद ही बढ़ जाती है जब उसे खुद पर भरोसा होने लगता है तो वो सोचता है की की मैं ये काम अवश्य ही कर लूँगा ! पर क्या आप जानते है की आत्मविश्वास का मजबूत रखना जितना मुस्किल है उतना ही आसान है इसका टूटना ! आत्मविश्वास कभी कभी तो बार बार नाकामयाब होने से भी टूट जाता है पर ज्यादातर हमारे आस पास के समाज की वजह से लोगो का आत्मविश्वास टूट जाता है   जो आपके किसी काम में हस्त्क्षेप करने से पहले ही आपको उसके काबिल न होने का एहसास करा देते है   मेरे लिए तो यह बातें अहम् है की लोगो क...

संघर्ष बिना कुछ भी नहीं, कर्म और किस्मत !

इस संसार में एक बात अनोखी है की इस संसार में क्षमताये सभी के पास समान है और क्षमता के अनुरूप काम का स्तर अधिक बढ़ कर है इसी कारन हर स्तर और हर उम्र का आदमी संघर्ष करता रहता है ,चाहे वह छोटा बच्चा हो या बड़ा ! चाहे छोटे पद पर हो या बड़े पद पर हो ,संघर्ष हर  स्तर पर है !इस दुनिया का कोई भी काम ऐसा नहीं है जो किसी भी आदमी की क्षमता से बढ़कर हो! जो आदमी जितनी मेहनत करता है वो खुद में उतना निखार  लेके आता है  लोग अपनी हाथो की रेखाओ पर अपनी मेहनत से ज्यादा भरोसा करते है !  किसी ने कहा है की हाथ की रेखा मेहनत करने के साथ साथ गहरी होती है आज कल के नौजवान लोग किस्मत पर ज्यादा भरोसा करने लगे है कर्म पर नहीं करते उनको ये लगता है जो उन्हें आता है वो बहोत ज्यादा है! आज जो उनके लिए काम कर रहा है वो उनके लिए उनसे कमजोर या कम पढ़ा लिखा है पर सच तो यह है दोस्तों की दुसरो को छोटा समझने वाला खुद बहुत छोटा है ! वो नहीं सोचते की वो जो आपके लिए काम कर रहा है वो अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है और जो उनके लिए काम कर रहा है वो भी उस संघर्ष को सही समय पर करता तो शायद आज उसकी जगह बैठा होता ! मैं आज ...

satya shanti vachan (30)

1     Agar aap hmesha khud ki tulna dusro ke sath karte rahte hai,            Toh aap jaroor ahankari ya irsyaay ke shikar ho jayenge, 2       acchii pustake hamare acche doston ki tarah hai,         Aslil sahitya hamare man ko dusit karta hai aur        Hame galat raste par jane ko majboor karta hai! 3     samasyay kaisi bhi ho inse ghabaraiye mat’        Inko pariksha samajh kar pass kijiye! 4     jeevan ko aabad karna hai toh main kaun hoon?        Is paheli ko hal kijiye !       Main aur mere pan ke bhaav se mukt ho jaiye! 5     gyaan sabse bada dhan hai,        Khud se puchhe-‘main kitna dhanwan hoon’! 6    ...