इंग्लिश बोलने का सबसे आसान तरीका (1st chapter)

 इंग्लिश बोलना सीखे
1.जैसे कोई भी काम आप अपनी ज़िंदगी में हमेशा करते रहते है ! मान लीजिए आप अपनी ज़िंदगी मे ब्रश रोज करते है, या सोते है ,सोकर उठ जाते है , खेलते है या कुछ भी जो करना ही करना होता है तो उसके लिए आपको कैसे बोलना है वो देखिये नीचे लेकिन बता दु की आपको उस से पहले I, you , we , they,  he , she, it , या किसी भी subject के बारे में पता होना चाहिए अब subject वो होता है जो इन सब कामो को करता  है या करेगा या जिसके द्वारा ये काम किया जाता है उदाहरण के लिए जैसे मान लीजिये
मैं खाना खाता हूं। यहां पर subject मै हूँ क्योंकि खाना मेरे द्वारा खाया जाता है।
अब कुछ subjects  याद कर लीजिए।
I - मैं
You- आप
We-  हम
They- वे
He- वह
She- वह( लड़कियो के लिए)
 अब आते है उस बात पर जिस से शुरू किया था
की अगर कोई काम आप अपनी ज़िंदगी मे करते रहते है तो उसको कैसे इंग्लिश में बोलेंगे
Subject+ verb 1st form
 Subject   तो समझ गए अब  verb  समझिये verb  वो क्रिया होती है या वो काम होता है जो किया जाता है इंग्लिश में इसकी 3 forms  होती है  अभी इतना समझे
यहां पर आपको subject   के साथ बस verb  का 1st form लिखना है और समझ जाइये की बन गया रोज करने वाले कामो को समझाने वाला इंग्लिश वाक्य
अब कुछ उदाहरण दे देता हूं ।
1 मैं सिगरेट पीता हु।
-  I smoke
जैसे कोई पूछ रहा है कि क्या आप सिगरेट पीते है तो आप ये जवाब देंगे अगर पिते है तो नही वाले वाक्य अगले पोस्ट में बताए जाएंगे
2. मैं चाय पीता हु।
-i take tea
Take   का उपयोग खाने ,पीने ,लेने सबके लिए किया जा सकता है ऊपर वाले वाक्य में (I) subject  है (take ) verb है और tea( चाय)object   है या यूं समझ लीजिए बचा हुआ शब्द है इसी लिए उसे सबसे बाद में लिखा।
3. मैं नाहता हूँ
-I take bath
4.  मैं बेड पर सोता हु।
I sleep on bed
  बाकी के वाक्य आप खुद बना सकते है और ज़िन्दगी में ना किये जाने वाले काम को
इंग्लिश में कैसे बताया जाए ये अगली पोस्ट में बता दिया जाएगा जब तक आप इन सभी की अपने तरीके से तैयारी करे।
दोस्तों इंग्लिश को जल्दी से जल्दी सीखने के वियोग में लोग ज्यादा से ज्यादा एक ही दिन में पढ़ लेना चाहते है इसी लिए वो जल्दी ही भूल जाते है मेरा मानना यह है कि आराम आराम से पढ़े और खुद से तैयारियां करे जरूर सिख जाएंगे । अगर कुछ और पूछना हो तो मुझे मेल करे ।
धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

कौन थे महान चाणक्य ?

STORY OF SOUTH PARK STREET CEMETRY

HOW TO AVOID EDUCATION BURNOUT