Posts

Showing posts from May, 2018

इंग्लिश बोलने का सबसे आसान तरीका (1st chapter)

 इंग्लिश बोलना सीखे 1.जैसे कोई भी काम आप अपनी ज़िंदगी में हमेशा करते रहते है ! मान लीजिए आप अपनी ज़िंदगी मे ब्रश रोज करते है, या सोते है ,सोकर उठ जाते है , खेलते है या कुछ भी जो करना ही करना होता है तो उसके लिए आपको कैसे बोलना है वो देखिये नीचे लेकिन बता दु की आपको उस से पहले I, you , we , they,  he , she, it , या किसी भी subject के बारे में पता होना चाहिए अब subject वो होता है जो इन सब कामो को करता  है या करेगा या जिसके द्वारा ये काम किया जाता है उदाहरण के लिए जैसे मान लीजिये मैं खाना खाता हूं। यहां पर subject मै हूँ क्योंकि खाना मेरे द्वारा खाया जाता है। अब कुछ subjects  याद कर लीजिए। I - मैं You- आप We-  हम They- वे He- वह She- वह( लड़कियो के लिए)  अब आते है उस बात पर जिस से शुरू किया था की अगर कोई काम आप अपनी ज़िंदगी मे करते रहते है तो उसको कैसे इंग्लिश में बोलेंगे Subject+ verb 1st form  Subject   तो समझ गए अब  verb  समझिये verb  वो क्रिया होती है या वो काम होता है जो किया जाता है इंग्लिश में इसकी 3 forms  होती ह...